दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने baat nahi karne ki shayari शेयर करी है. बात नहीं करने की शायरी हिंदी मे.
अगर आप baat nahi karne ki shayari पढ़ना चाहते है तो यहाँ पर आपको बात नहीं करने की बहुत सारी शायरी मिलेगी.
यहाँ पर आपको बात नहीं करने की शायरी, baat nahi karne ki shayari 2 line, wo baat nahi karte shayari, koi baat nahi shayari यह सभी शायरी मिल जाएगी.
Baat Nahi Karne Ki Shayari
मजबूर नहीं करेंगे आपको
बात करने के लिए
चाहत होती तो दिल आपकी भी
करता बात करने का.
अकेले रहने का कुछ अपना ही सुकून है,
ना किसी के आने की खुशी
ना किसी के जाने का गम.
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले
तो मर मर के जीता है.
आप हमसे बात नहीं करना चाहते
लेकिन हमारी रात नहीं गुजरती
जब आपसे बात नहीं होती.
पलटकर जवाब देना गलत बात है
लेकिन सुनते रहो तो
लोग बोलने की हदे भूल जाते है.
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने
और झूठ हमेशा डरता है
कोई उसे पहचान ना ले.
हजारो दुआओं में मांग कर
भी वो मेरी ना हो सकी
एक खुशनसीब ने
बिना मांगे उसे अपना बना लिया.
शायद आप नहीं जानते
अगर किसीसे प्यार हो जाये
तो उससे बात किये बगैर
रात नहीं गुजरती.
Baat Naa Karne Ki Shayari
नींद आ जाए तो सो जाया करो
यूँ रातों को जागने से
मेहबूब लौटा नहीं करते.
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही
एक मै तुझे बता नही पाया
और दूसरी तुम समझ नही पाये.
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता
बस निभाने की चाहत
दोनों तरफ होनी चाहिए.
कुछ गम ओर कुछ ठोकरें
कुछ चीखें उधार देती है
कभी कभी जिंदगी
मौत आने से पहले ही मार देती है.
कितना नादान है ये मेरा दिल
कैसे समझाऊँ की जिसे तू
खोना नही चाहता हैं वो
तेरा होना नही चाहता है.
तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे शक़ गया होगा
चिराग़ खुद भी तो
जल जल के थक गया होगा.
तुम हमसे बात करना चाहते
कोई बात नहीं, लेकिन आप
इस दिल को समजा दो
ये आपकी आवाज सुन कर ही
सुकून महसूस करता है.
यूँ ही उम्मीद दिलाते है जमाने वाले,
कब लौट कर आते है
छोड़कर जाने वाले.
Baat Nahi Karne Ki Shayari 2 Line
चिंता मत करो तुम कुछ नही हम
वरना बिखर जाओगे तुम.
कुछ तारीखें बीतती नहीं
तमाम साल गुज़रने के बाद भी.
इश्क़ में ज्यादा उम्मीदें ना रख
कई सपने टूटते देखे है मैंने.
वो तो अपनी एक आदत भी न बदल सके
और हमने उनके लिए सारी जिंदगी बदल दी.
गलतियां तो हजारों माफ़ कर देते है हम
लेकिन वेबफाई एक भी नही.
बात दिल के अल्फाज़ो की होती है
वरना प्यार तो सात फेरों के बाद भी नही होता है.
अक्सर वो लोग Waqt की तरह बदल जातें है
जिनको हम हद से ज्यादा Waqt दे देते हों.
चलो मान लिया तुम्हारी आदत है तड़पना
But सोचो कोई मर गया तो.
Baat Nahi Karne Wali 2 Line Hindi Shayari
जिस चाँद को चाहने वाले हजारों हो
वो क्या समजेगा एक सितारे की कमी को.
दिल खामोश सा रहता है आज कल
मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं.
हर रात जान बूझकर रखता हूँ
दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले..
तुम भी छोड़कर चले गए हमें
अब तम्मना न रही किसी से दिल लगाने की.
दर्द मुझको ढूंढ लेता है
रोज नए बहाने से,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से.
बादाम खाने से इतनी अक्ल नही आती,
जितनी अक्ल धोखा खाने से आती है.
निगाहों से भी चोट लगती है जनाब
जब कोई देखकर भी अनदेखा कर देता है.
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
Must Read😍
Koi Baat Nahi Shayari
बेगाना हमने तो नहीं किया
किसी को लेकिन जिसका दिल
भरता गया वो दूर जाता गया.
इश्क़ के सपनो का
वो हर मीठा लम्हा गुजर गया
तेरा प्यार “झूठा” था
वादे करके “मुकर” गया.
कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर
वक्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था.
बारिश में चलने से
एक बात याद आई
फिसलने के डर से वो
मेरा हाथ पकड़ लेती थी.
ऐ इश्क़.. दिल की बात कहूँ
तो बुरा तो नहीं मानोगे
बड़ी राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले.
हमे न जाने कैसी
नजर लगी है इस जमाने की
अब वजह ही नही मिल रही है मुस्कुराने की.
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं
जिगर चाहिए अपनी ही
खुशियां बर्बाद करने के लिए.
आपकी याद क्यों आती है
ये नही जानते है लेकिन
जब भी याद आती है
तो बहुत अच्छा लगता है.!!
Baat Kyu Nahi Karte Shayari
घर बना कर मेरे दिल में
वो चली गई है ना खुद रहती है
और ना किसी और को बसने देती है.
तुम्हारी और हमारी रात में
बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है.
काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते
और हमसे कहते
तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले.
गलतियाँ करना और
किसी के साथ गलत करने में
बहुत फर्क होता है.
लोग कहते थे की
मेरा दिल पत्थर का है
यकीन मानिये कुछ लोग
इसे भी तोड़ गए.
पाना तो बहुत चाहा था
हर बार तुझे पर हर बार
तुझे न पाकर हम रोये.
जिंदगी में इतनी मोहब्बत मत करो
की बाद में वो आपसे
मुस्कुराने की वजह भी छीन ले.
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनो मिलकर उसे भूल जाते है.
Baat Nahi Karne Ki Shayari Hindi Me
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना.
मेरा हक़ नहीं है तुम पर ये जानता हूँ मैं
फिर भी ना जानें क्यूं दुआओं में
तुझ को माँगना अच्छा लगता है.
शायद अब लौट ना पाऊं
कभी खुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली
लगाकर खरीद लिया है मुझे…
अब तो आपका नाम ही काफी है
हमारा दिल दुखाने के लिए.
कभी किसीसे बात करने की
आदत मत डालना क्यों की
वो बात करना बंद कर दे
तो जीना मुश्किल हो जाता है.
गुजरे है आज इश्क में
हम उस मुकाम से
नफरत सी हो गयी है
मोहब्बत के नाम से..!!
एक बेहतरीन इंसान अपनी
जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं..
जब इंसान अंदर से
बिलकुल टूट कर बिखर जाता है,
तो वह बिलकुल खामोश हो जाता है.
Baat Nahi Karne Ki Hindi Shayari
कभी कभी एक गलती से,
एक दिल, एक उम्मीद,
एक ख्वाब, एक भरोसा,
एक रिश्ता, सब कुछ टूट जाता है.
दिल का मंदिर बड़ा
वीरान नज़र आता है,
सोचता हूँ तेरी
तस्वीर लगा कर देखूँ!!
अच्छी थी कहानी
मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के
बाद भी दूरी रह गई.
सबूत तो गूनाहो के होते है
बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत दू.
तेरी जिद से तंग होकर
इस्तीफा देने चला है ये दिल
कोई इसे समझाओ की
इश्क़ में फिर से चुनाव नहीं होते.
अगर आपने किसी का
दिल दुखाया तो वो एक कर्ज है
जो तुम्हे दूसरे लोगो से मिलेगा.
आज भी एक सवाल छिपा है
दिल के किसी कोने में
क्या कमी रह गई थी तेरा होने में.
कभी कभी तो हम अपने
साय से भी डर जाते है
क्योंकि जिंदगी ने
हमे बहुत तन्हाइयां दी हैं.
Wo Baat Nahi Karte Shayari
हमने इस जिंदगी से कुछ भी नही चाहा
एक तुम्हारे सिवा और जिंदगी ने भी
हमे सब कुछ दिया बस एक तुम्हारे सिवा.
कुछ अजीब सा चल रहा है
ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है
खुद के ही अंदर…
एक तुम हो जो रोज संवरते हो
किसी और के नाम से
एक हम है जो रोज
बिखर जाते है तुम्हारे नाम से…
भूल जाना तुम मुझे
पर ये याद रखना
तेरी रूह रोयेगी
जब कोई मेरा नाम लेगा.
दिल से पूछो तो
आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है
की किस्मत दग़ा कर गयी.
काश ये दिल बेजान होता,
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता…
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी
पहले पागल किया..फिर पागल कहा
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
अब किसी और से मोहब्बत कर लूं
तो शिकायत मत करना
ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है.
Wo Humse Baat Nahi Karte Shayari
कैसी अजीब सी है
ये मोहब्बत की राहें,
रास्ता वो भटक गये
और मंजिल हमारी खो गयी..
इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे
जैसे मुझसा बुरा
दुनिया में कोई और नही.
टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है,
मैंने इस दुनिया में
दिल सा कोई वफादार नहीं देखा!!
मत सोना किसी के
कंधे पे सर रख कर,
जब वो बिछड़ते है तो
तकिये पे भी नींद नहीं आती..!!
मैं तो शायरी सुना के
अकेला खड़ा रहा,
सब अपने अपने
चाहने वालो में खो गये.
तेरी ख़ुशी की खातिर
मैंने कितने ग़म छिपाए
अगर मैं हर बार रोता
तो तेरा शहर डूब जाता.
खुल जाता है तेरी यादों का
बाजार सुबह सुबह
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है.
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये
वो बच्चो को सिखा रही थी
की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
Must Read